ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। खास बात ये है कि उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल का चयन किया है। उन्होंने शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर नहीं सेलेक्ट किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है और टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि वो ओपनर के तौर पर किस बल्लेबाज का चयन करें। टीम के पास शुभमन गिल और केएल राहुल के रूप में दो ऑप्शन हैं लेकिन शुभमन गिल का फॉर्म इस वक्त ज्यादा अच्छा है।
हालांकि आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल का ही चयन किया है। उनके मुताबिक टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है और इसी वजह से यही प्लेइंग इलेवन देखने को मिल सकती है। इसके अलावा उन्होंने तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली का चयन किया है। वहीं पांचवें नंबर पर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक के सेलेक्शन की बात कही है।
इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर आकाश चोपड़ा ने श्रीकर भरत और इशान किशन में किसी एक को चुना है। वहीं स्पिनर के तौर पर उन्होंने रविंद्र जडेजा, अश्विन और कुलदीप और अक्षर पटेल में से एक खिलाड़ी को चुना है। तेज गेंदबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का चयन किया है।
आकाश चोपड़ा की संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत/इशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।