Aakash Chopra wants Karun Nair for Oval test: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाना है। भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को उम्मीद है कि ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में करुण नायर को टीम में जगह मिल सकती है। आकाश की माने तो शार्दुल ठाकुर का टीम में शामिल होना मुश्किल है।मैच से पहले अपने यू ट्यूब चैनल पर आकाश ने बातचीत करते हुए कहा कि तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन के अलावा फ़िलहाल उन्हें कोई और नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा,"फिलहाल मुझे नंबर 3 पर साई सुदर्शन के अलावा कोई और दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने पहली पारी में भी अर्धशतक जड़ा था। मैं चाहता हूं कि एक और बल्लेबाज़ को मौका मिले, क्योंकि अगर शार्दुल ठाकुर नहीं खेलते हैं, तो जाहिर है कि आपको एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ की जरूरत पड़ेगी। वो अतिरिक्त बल्लेबाज़ कौन हो सकता है? अगर ईमानदारी से कहें, तो वो करुण नायर ही हो सकते हैं, क्योंकि आप अभिमन्यु ईश्वरन को नंबर 6 पर तो खिलाने नहीं जा रहे। चूंकि ऋषभ पंत फिलहाल टीम में नहीं हैं और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं, ऐसे में आपको एक और बल्लेबाज़ की ज़रूरत है। इसलिए करुण नायर को एक बार फिर खेलते हुए देखा जा सकता है।"नायर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं आकाशआकाश चोपड़ा का मानना है कि करुण नायर को नंबर 5 और ध्रुव जुरेल को नंबर 6 पर बैटिंग करानी चाहिए। चोपड़ा के मुताबिक मैनचेस्टर टेस्ट के हीरो रहे रवींद्र जडेजा नंबर 7 और वॉशिंगटन सुंदर नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।बता दें कि मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच भारत ड्रॉ कराने में सफल रहा था। इस ड्रॉ के बावजूद भारत एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 1-2 से पीछे है। द ओवल में होने वाला पांचवां टेस्ट भारतीय टीम के लिए 'करो या मरो' जैसा होगा। भारत यह मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। ऐसे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिल सकती है। रिपोर्ट्स की माने को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दिख सकते हैं।