शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच धमाकेदार मैच हुआ। मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। दोनों टीमों के बीच यह मैच अंतिम ओवर तक चला, जिसमें केकेआर ने 4 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टॉप-3 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिन्होंने मैच में शानदार खेल दिखाया।
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने केकेआर और एसआरएच मैच से टॉप-3 बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया। उन्होंने पहले नंबर पर आंद्रे रसेल को रखा और कहा, ‘वह पहले स्थान पर हैं। वह पहले हवाई यात्रा पर गेंद को भेजते थे, अब ऐसा लग रहा जैसे उन्होंने कोई अंतरिक्ष मिशन लॉन्च कर दिया है। उनकी बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा था कि वह चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर तैनात चंद्रयान पर एक या दो गेंद भेजेंगे।’
आकाश चोपड़ा ने दूसरे खिलाड़ी के रूप में हेनरिक क्लासेन को चुना और कहा, ‘केकेआर ने बहुत सारे रन बनाए लेकिन फिर बारी आई हेनरिक क्लासेन की। अगर आप आंद्रे रसेल जैसा फिनिशर खोजते हैं तो वह हेनरिक क्लासेन हैं। उन्होंने स्पिनर और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ आसानी से छक्के लगाए। क्लासेन के पास बड़ी रेंज है और रसेल के पास अधिक ताकत।'
मैच में आकाश के तीसरे पसंदीदा खिलाड़ी हर्षित राणा रहे। आकाश ने उनको लेकर कहा, ‘आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी ने इस ओवर से पहले सबसे महंगा ओवर फेंका। इसके बाद हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 रन बचा लिए।’
आपको बता दें कि आंद्रे रसेल ने बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे। वहीं, हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में 13 रनों का शानदार तरीके से बचाव किया, साथ ही अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर तीन विकेट भी झटके। दूसरी तरफ हेनरिक क्लासेन की धुआंधार बल्लेबाजी ने मैच में जान डाल दी लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने 29 गेंदों में आठ छक्के की मदद से 63 रन बनाये।