पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करेगी और भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।
भारतीय टीम इस वक्त चार मैचों में दो जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम तीन जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत के सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। न्यूजीलैंड की टीम अगर ये मुकाबला हारती है तो फिर भारतीय टीम नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है, क्योंकि टीम का नेट रन रेट सबसे बेहतर है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा पाती है या नहीं क्योंकि कीवी टीम को हराना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। वो एक जबरदस्त टीम हैं।
आकाश चोपड़ा ने की न्यूजीलैंड के जीतने की भविष्यवाणी
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "आप जानते हैं कि जब मैं प्रेडिक्शन करता हूं तो चीजें कैसी जाती हैं। इसलिए अब मैं जिंक्स को उल्टा करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं ये कह रहा हूं कि न्यूजीलैंड जीतेगी क्योंकि वो बेहतर टीम हैं। जब मैं ये कह रहा हूं कि वो जीतेंगे तो इस बात की भी संभावना है कि ये भविष्यवाणी उल्टी पड़ जाए।"
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला अबुधाबी में खेला जाएगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि इन मुकाबलों में दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस कैसा रहता है। दोनों ही टीमें इस अहम मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगी।