रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL) में अच्छा नहीं रहा है। टीम अभी तक पांच में से चार मुकाबले हार चुकी है। शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरसीबी की टीम लगभग पिछले दो दशक से बैटिंग में एक ही तरह की रणनीति अपना रही है और इसी वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल रही है।
आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को बेहद आसानी से 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताया।
आरसीबी की रणनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है - आकाश चोपड़ा
मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके आरसीबी की बैटिंग और बॉलिंग दोनों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
आपने वनिंदू हसरंगा को खरीदने के लिए युजवेंद्र चहल को जाने दिया। इसके बाद अनकैप्ड इंडियन स्पिनर्स को खरीदने के लिए हसरंगा को भी रिलीज कर दिया। कई सालों से सबको पता है कि आरसीबी की गेंदबाजी उनका कमजोर पक्ष है लेकिन इसके बावजूद इसमें सुधार के लिए अभी तक कोई कोशिश नहीं की गई है। बैटिंग का जहां तक सवाल है तो विराट कोहली के साथ तीन विदेशी बल्लेबाज खेलते हैं लेकिन ये रणनीति लगभग पिछले दो दशक से फ्लॉप रही है। ज्यादातर टीमें लगातार असफलता के बाद अलग रास्ता अपनातीं लेकिन आरसीबी ने ऐसा नहीं किया है।