Team India vice-captaincy in T20I: हाल ही में बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। उम्मीद के मुताबिक स्क्वाड को लेकर ज्यादा कुछ चौंकाने वाले फैसले नहीं देखने को मिले लेकिन उपकप्तानी का पद चर्चा का विषय बन गया है। चयनकर्ताओं ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के डिप्टी के रूप में अक्षर पटेल को चुना है, जबकि हार्दिक पांड्या भी उपलब्ध थे लेकिन उन्हें नहीं इस पोजीशन के लिए नहीं योग्य माना गया। एक समय हार्दिक को कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब वह उपकप्तान भी नहीं बन पाए। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भी सवाल पूछा है।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान चुना गया है। वह पहली बार इस रोल में नजर आएंगे। हार्दिक ने पहले रोहित शर्मा के मौजूद होने पर उपकप्तानी की थी लेकिन अब सूर्यकुमार यादव के डिप्टी के रूप में उन्हें मौका नहीं दिया गया है।
आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को उपकप्तान ना बनाए जाने को लेकर पूछा सवाल
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने कहा कि कुछ समय से टी20 में कप्तानों की भरमार देखने को मिली है लेकिन हार्दिक को लीडरशिप के रोल के लिए नहीं चुना गया। उन्होंने कहा:
"भारत ने पिछले पांच साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 कप्तान रखे हैं। सूर्यकुमार यादव वर्तमान कप्तान हैं। रुतुराज गायकवाड़ कुछ समय पहले कप्तान थे और उससे पहले हार्दिक पांड्या लंबे समय तक कप्तान थे, फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली। केएल राहुल ने भी कप्तानी की। यहां तक कि शुभमन गिल ने भी कप्तान रह चुके हैं। मेरा कहना है कि हार्दिक पांड्या के साथ क्या हुआ? कोई भी उनके बारे में सोच या बात नहीं कर रहा है। वास्तव में क्या हुआ है? उनका टी20 वर्ल्ड कप काफी अच्छा रहा था और इसके बाद उन्होंने काफी घरेलू क्रिकेट भी खेला। वह आईपीएल टीम के कप्तान हैं और भारत ने उनकी कप्तानी वाली छह टी20 सीरीज में से पांच जीती हैं। जब रोहित उपलब्ध नहीं थे तब हार्दिक पांड्या कप्तान हुआ करते थे।"
इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा:
"अचानक ऐसा क्या हो गया कि वह उपकप्तान तक नहीं हैं। वह चर्चा का विषय भी नहीं बन रहे हैं कि हार्दिक पांड्या कप्तान क्यों नहीं हैं। आप उन्हें मुंबई इंडियंस के खराब सीजन के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते। यहां तक कि अगर उनका सीजन खराब रहा और उनकी कप्तानी खराब हो सकती है, तो भारतीय टीम का इससे क्या लेना-देना है। भारतीय टीम की कप्तानी इस आधार पर तय नहीं की जाती कि आप फ्रेंचाइजी के लिए कैसे कप्तानी करते हैं। कई कप्तान ऐसे हैं जिनकी फ्रेंचाइजी कुछ नहीं कर रही थीं, लेकिन वे टीम इंडिया के कप्तान बने रहे। इसलिए यह मेरी समझ से परे है कि हार्दिक पंड्या के साथ वास्तव में क्या हो रहा है।"