ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक ये दोनों गेंदबाज मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पाते हैं और इसी वजह से इनका एकसाथ गेंदबाजी करना सही नहीं है।
मोहाली वनडे में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एकसाथ मौका दिया गया और लंबे समय के बाद वनडे में ये जोड़ी खेलते हुए दिखी। हालांकि इनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। रविचंद्रन अश्विन ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 47 रन देकर 1 विकेट लिया और जडेजा ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 1 विकेट लिया।
अश्विन और जडेजा की जोड़ी कारगर नहीं है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक दोनों ही गेंदबाज विकेट टेकिंग ऑप्शन नहीं हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
स्पिनर्स ने काफी किफायती गेंदबाजी की। अश्विन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्हें कुछ चौके लगे लेकिन वो काफी लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे थे तो फिर दिक्कतें आ सकती हैं। हालांकि उन्होंने अच्छी तरह से वापसी की और विकेट भी लिया। रविंद्र जडेजा भी किफायती साबित हुए और जब पिच फ्लैट हो तो फिर ये काफी अच्छी बात है। मेरे लिए चिंता की बात ये है कि जब जडेजा और अश्विन एकसाथ गेंदबाजी करते हैं तो फिर ये काम नहीं करता है। अगर ये जोड़ी काम करती तो फिर टीम को कई साल पहले अलग दिशा में ना जाना पड़ता।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। लंबे समय बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है। अश्विन ने अपना आखिरी वनडे जनवरी, 2022 में खेला था और उसके बाद अब जाकर मोहाली में खेला है।