Aakash Chopra on Virat Kohli’s Test Form: वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले करीब डेढ़ दशक से भी ज्यादा वक्त से सबसे बड़ी रन मशीन रहे विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी वजह से पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली की फॉर्म पर सवाल खड़े किए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इस दिग्गज बल्लेबाज का बल्ला पूरी तरह से शांत है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में फिफ्टी लगाने में कामयाब जरूर रहा था, लेकिन इसके बाद पुणे में दोनों ही पारियों में फ्लॉप हुआ। ऐसे में आकाश ने उनकी फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की है। आकाश चोपड़ा ने जाहिर की विराट की फॉर्म पर चिंताआकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "क्या विराट कोहली का टेस्ट फॉर्म चिंता का विषय है? उन्होंने पिछले पांच सालों में केवल दो शतक बनाए हैं। अगर आप पिछले पांच सालों के उनके नंबर देखें तो यह चिंता का विषय है और वह इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले के आंकड़े हैं। उन्होंने 2020 में केवल छह पारियां खेलीं और उनका औसत 19 का रहा। उन्होंने 2021 में 19 पारियां खेलीं लेकिन उनका औसत 28 का रहा, जिसमें कोई शतक नहीं लगा।"उन्होंने आगे कहा, "2022 में, उन्होंने 11 पारियां खेलीं, फिर से 26 की औसत, जिसमें कोई शतक नहीं था। उन्होंने 2023 में निश्चित रूप से दो शतक बनाए, औसत 55 हो गया, लेकिन यह भी याद रखें कि एक शतक अहमदाबाद में एक सपाट पिच पर ड्रॉ मैच में आया था। आप इसे बहुत ज्यादा रेट नहीं करेंगे। इस साल भी, वह आठ पारियों में 32 की औसत से खेल रहे थे और अब यह टेस्ट मैच भी बीत चुका है।"विराट कोहली टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी - आकाश चोपड़ाइस दिग्गज कमेंटटेटर ने कहा, "अगर विराट कोहली रन नहीं बनाते हैं या कम रन बनाते हैं तो यह हमेशा चिंता का विषय रहेगा, क्योंकि वह एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और आप अपना पूरा गेम प्लान विराट कोहली के इर्द-गिर्द बनाते हैं। इस टीम को उनके फॉर्म और योगदान की और भी ज्यादा जरूरत है, क्योंकि रोहित टॉप पर हैं और कोहली मिडिल में हैं, उनके आसपास के सभी खिलाड़ी बच्चे हैं। सभी बच्चे बड़े शॉट खेलते हैं, वे अपने तरीके से खेलते हैं। ऐसी स्थिति में, विराट कोहली न केवल बड़े रन बनाते हैं बल्कि दो से ढाई सत्र तक बल्लेबाजी भी करते हैं, जिससे शांत प्रभाव पड़ता है। वह खेल को आगे बढ़ाएंगे और चीजें उनके इर्द-गिर्द घूम सकती हैं। वह धुरी बनना चाहेंगे और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह एक समस्या होगी।"