विराट कोहली एक बेहतरीन कप्तान माने जाते हैं लेकिन आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। कई बार विराट कोहली से आरसीबी की कप्तानी छीन लेने की मांग भी उठी है। विराट कोहली के बचाव में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा आए हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली इतनी ही खराब कप्तान हैं, तो उन्हें कप्तानी से हटा क्यों नहीं देते।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं विराट कोहली का फैन नहीं हूँ लेकिन आलोचकों को एक बात कहना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली कप्तान नहीं होते तब क्या आरसीबी की टीम खिताब जीत लेती। कप्तान में ही खराबी है और टीम आगे बढ़ जाएगी तो कप्तान को हटा दीजिए। आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के सभी आलोचकों को एक सुर में निशाने पर लिया है।
विराट कोहली का पूरी तरह चोपड़ा ने बचाव किया
आकाश चोपड़ा ने पूरी तरह से विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि आपको बताना चाहिए कि यह हमारा कप्तान है। इससे टीम को जीत मिल जाएगी। चोपड़ा ने यह भी कहा कि अगर कोहली की वजह से ही टीम खराब प्रदर्शन करती है, तो फिर यह भी कह देना चाहिए कि नम्बर चार की पोजीशन पर भी कोहली के कारण ही यह टीम पहुंची है।
गौरतलब है कि आईपीएल में आरसीबी की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी और कई टीमों को हराया था। ऐसा लग रहा था कि इस बार आरसीबी की टीम फाइनल जीतकर ट्रॉफी हासिल करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम एलिमिनेटर मुकाबले में ही बाहर हो गई। इसके बाद फैन्स और आलोचकों ने विराट कोहली को निशाने पर लिया और कप्तान बदलने की मांग तक कर डाली। कोहली की कप्तानी में खराबी मान भी लें, तो भी आरसीबी की टीम किसी भी कप्तान के नेतृत्व में कभी खिताब नहीं जीत पाई।