'मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल में सबसे आक्रामक ओपनर हैं'

आईपीएल (IPL) के अगले सीजन के लिए अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिकेट के तमाम जानकारों और पूर्व खिलाड़ियों ने सीजन के शुरू होने से पहले टीमों की समीक्षा करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम भी जुड़ गया है। आकाश चोपड़ा ने अनुसार आगामी आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के पास टूर्नामेंट के सबसे आक्रामक ओपनर्स मौजूद हैं। आकाश चोपड़ा अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुडी बातों पर अपनी राय रखते रहते हैं और दर्शकों को उनका अंदाज काफी रास आता है।

बात की जाए मुंबई इंडियंस की तो उनके पास आगामी सत्र के लिए ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के साथ क़्विंटन डी कॉक होंगे। इसके अलावा उनके पास इशान किशन के रूप में एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है, किशन ने हाल ही में भारत के लिए टी20 में ओपनिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा था।

आकाश चोपड़ा से जब एक फैन ने उनके यूट्यूब चैनल पर पूछा कि आगामी टूर्नामेंट में किस टीम के पास सबसे आक्रामक ओपनर्स हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होने कहा, "मैं मुंबई इंडियंस के साथ जाना चाहूंगा क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा के साथ क़्विंटन डी कॉक मौजूद हैं। ये दोनों इस काम में माहिर हैं। अगर इशान किशन क़्विंटन डी कॉक की जगह लेते हैं, तब भी यह एक आक्रामक जोड़ी होगी। मैं इन्हीं के साथ जाना चाहूंगा।"

क़्विंटन डी कॉक और इशान किशन का जबरदस्त रहा था पिछला आईपीएल

पिछले सीजन अपना पांचवा आईपीएल ख़िताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जिताने में इशान किशन और क़्विंटन डी कॉक के जबरदस्त प्रदर्शन की अहम भूमिका थी। यह दोनों बल्लेबाज टीम के टॉप 2 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। किशन 14 मैचों में 516 रन के साथ आईपीएल 2020 मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं डी कॉक 16 मैचों में 503 रन के साथ दूसरे स्थान पर थे।

हालांकि आगामी सीजन के शुरूआती कुछ मैचों में डी कॉक मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे। डी कॉक को साउथ अफ्रीका के लिए पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के साथ इशान किशन या फिर क्रिस लिन पर होगी।

Quick Links