Aakash Chopra on Sanju Samson Joining CSK: आईपीएल 2026 की शुरुआत में अभी काफी समय बाकी है लेकिन अगले सीजन के लिए फेरबदल की चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है। इसके पीछे बड़ी वजह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं, जिनको लेकर रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। इस मामले को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की भी प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि संजू को सीएसके इसलिए शामिल करना चाहती है क्योंकि उन्हें एक अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत है, जो एमएस धोनी की विरासत को आगे बढ़ा सके। चोपड़ा के मुताबिक उर्विल पटेल जैसे युवा खिलाड़ी के लिए यह काम संभव नहीं है।
हालिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन को अपनी टीम में लेने में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, पांच बार की चैंपियन टीम ने अभी तक राजस्थान के मैनेजमेंट से ट्रेड को लेकर कोई भी बात नहीं की है। ऐसे में देखना होगा कि आगे इस घटनाक्रम में क्या अपडेट आता है।
आकाश चोपड़ा ने बताई CSK की संजू सैमसन में दिलचस्पी लेने की वजह
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन और चेन्नई सुपर किंग्स के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"क्या संजू सैमसन का CSK में जाना वास्तव में संभव है? क्या यह होगा? रिपोर्ट्स आई हैं, लेकिन आप यह सुनने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करेंगे कि राजस्थान रॉयल्स क्या कहते हैं। एक CSK अधिकारी ने कहा है कि वे रुचि रखते हैं और इच्छुक हैं, और यदि वे संजू को हासिल कर पाते हियँ तो यह शानदार होगा क्योंकि वह एक कीपर-बैटर है, और उन्हें एमएस धोनी से हटकर देखना होगा। इसलिए वह एक बहुत अच्छे विकल्प हो सकते हैं।"
चोपड़ा ने आगे कहा कि चेन्नई की टीम के लिए ध्रुव जुरेल या ऋषभ पंत भी बुरा विकल्प नहीं होते। उन्होंने कहा,
"मूल रूप से मैंने ध्रुव जुरेल के बारे में भी सोचा था। मैंने ऋषभ पंत के बारे में भी सोचा था। इस टीम को एक विकेटकीपर-बैटर की जरूरत है, और वह विकेटकीपर-बैटर उर्विल पटेल नहीं है। आपको ऐसे कीपर की जरूरत है जिसने खुद को साबित किया हुआ हो, उसके पास अनुभव हो, और एक बड़ा नाम हो, क्योंकि अगर आपको एमएस धोनी की विरासत को आगे बढ़ाना है, तो आपको उस तरह के खिलाड़ी की जरूरत है।"