संजू सैमसन लेंगे एमएस धोनी की जगह? CSK की तरफ से आया बड़ा बयान, सामने आई अंदर की बात

Sanju Samson CSK Trade Franchise Issues Statement can replace MS Dhoni IPL 2026
संजू सैमसन और एमएस धोनी आईपीएल 2025 के दौरान (Photo Credit: Twitter Chennai Super Kings)

Sanju Samson Joining CSK Speculations: आईपीएल 2025 को खत्म हुए कुछ ही दिन बीते थे कि लगातार राजस्थान फ्रेंचाइजी के टूटने की सुगबुगाहट तेज हो गई थी। पहले खबरें आईं कि यशस्वी जायसवाल पूरी तरह से फ्रेंचाइजी छोड़ने के इच्छुक हैं और वह अगले ऑक्शन में भी नजर आ सकते हैं। वहीं इस खबर के सदमे से रॉयल्स फैन उबर नहीं पाए थे कि टीम को रनर अप बनाने वाले कप्तान संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं। कई मीडिया ट्रायल हुए जिसमें संजू के सीएसके में आने को लेकर अलग-अलग बातें सामने आने लगीं। कुछ रिपोर्ट्स में तो ट्रेड होने की राशि तक बता दी गई थी। मगर इस पर सीएसके मैनेजमेंट, राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट या खुद संजू सैमसन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मगर क्रिकबज के हवाले से एक बड़ी जानकारी इस मामले में सामने आई है।

Ad

क्या धोनी की जगह लेंगे सैमसन?

गौरतलब है कि पिछले दो-तीन सीजन से एमएस धोनी की उपलब्धता और उनका खेलना फ्रेंचाइजी के लिए बिल्कुल भी तय नहीं रहा है। यहां तक कि पिछले चार सीजन में दो बार कप्तानी छोड़ने के बाद वापस धोनी ने कप्तानी ले ली। ऐसे में टीम को आईपीएल 2026से पहले सबकुछ वापस से पटरी पर लाने की जरूरत है। उसी कड़ी में संजू सैमसन के नाम पर चर्चा तेज होने लगी। कुछ लोग तो यह तक कहने लगे कि संजू सैमसन सीएसके में एमएस धोनी की जगह लेंगे और उनकी वाली भूमिका निभाएंगे। अगर दोनों खिलाड़ियों के प्लेइंग नेचर और एबिलिटी की बात करें तो यह कहना गलत भी नहीं है कि सैमसन धोनी जैसे ही खिलाड़ी हैं। यानी जब भी धोनी आईपीएल छोड़ेंगे तो सैमसन से अच्छा विकल्प उनकी जगह लेने के लिए नहीं हो सकता है। मगर यह सब अटकलें थीं इसी पर से अब क्रिकबज से बात करते हुए सीएसके के एक सीनियर अधिकारी ने पर्दा हटा दिया है।

हम बिल्कुल संजू की तरफ देख रहे हैं....

चेन्नई सुपर किंग्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संजू सैमसन के लिए फ्रेंचाइजी का इंटरेस्ट बताते हुए क्रिकबज से कहा,'हम बिल्कुल संजू सैमसन की तरफ देख रहे हैं। वह भारतीय बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपिंग और ओपनिंग भी कर सकते हैं। अगर वह एवेलेबल होंगे तो बिल्कुल हम उन्हें अपनी टीम में लाने का प्रयास करेंगे। लेकिन हम उनके लिए किसे ट्रेड करेंगे और आगे क्या होगा यह सब अभी दूर की बात है। लेकिन हां हम उनको लेकर इंटरेस्टेड हैं।' आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में CSK ने खिलाड़ियों की ट्रेड बहुत ज्यादा नहीं की है। आखिरी ऐसा मौका 2021 में आया था जब फ्रेंचाइजी ने रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड किया था। मगर उसमें भी किसी खिलाड़ी के बदले नहीं बल्कि फुल कैश के बदले ट्रेड की गई थी।

अगर आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो की बात करें तो वो अभी खुली हुई है। अब देखना होगा कि क्या सीएसके सैमसन के लिए राजस्थान की फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट को कब अप्रोच करती है। मगर सीएसके के अधिकारी के बयान से इतना साफ है कि सिर्फ सीएसके नहीं बल्कि कुछ और टीमें भी सैमसन के लिए राजस्थान फ्रेंचाइजी को शायद अप्रोच कर चुकी हैं। जबकि हाल ही में कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने लंदन में एक पिछले सीजन टीम के परफॉर्मेंस की रिव्यू मीटिंग की थी। इसमें से जानकारी सामने आई थी कि कई टीमों ने सिर्फ सैमसन ही नहीं बल्कि कई प्लेयर्स के लिए टीम को अप्रोच किया है। यानी ट्रेड डील को लेकर कभी भी कोई जानकारी सामने आ सकती है। हालांकि क्रिकबज ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications