Yashasvi Jaiswal Absence from Slip: भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को लीड्स में हुए पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। ज्यादातर फैंस ने इस हार के लिए यशस्वी जायसवाल को दोषी ठहराया था, जिन्होंने पहले टेस्ट में एक के बाद एक कई कैच टपकाए थे। अपनी खराब फील्डिंग के चलते जायसवाल सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा जमकर ट्रोल भी हुए थे। सीरीज का दूसरा टेस्ट अब 2 जुलाई से खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले जायसवाल की फील्डिंग पोजीशन को लेकर टीम मैनेजमेंट ने अहम फैसला लिया है।स्लिप कॉर्डन में नहीं नजर आए यशस्वी जायसवालदरअसल, भारतीय टीम एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है। इस दौरान जायसवाल स्लिप कॉर्डन में नजर नहीं आए। इससे ये संकेत मिलता है कि शायद दूसरे टेस्ट में ये युवा ओपनर स्लिप में फील्डिंग करता हुआ नजर नहीं आएगा। हालांकि, जायसवाल प्लेइंग 11 का हिस्सा बने रहेंगे, लेकिन वह स्लिप की जगह किसी दूसरी जगह फील्डिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सोमवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान साई सुदर्शन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, शुभमन गिल और केएल राहुल स्लिप में फील्डिंग की ट्रेनिंग करते दिखाई दिए थे।कोच रायन टेन डोशेट ने जायसवाल को किया जमकर सपोर्टभले ही पहले टेस्ट में जायसवाल के हाथों से चार कैच टपके, लेकिन इसके बावजूद टीम के सहायक कोच रायन टेन डोशेट ने उन्हें एक बेहतरीन कैचर बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'हम हमेशा कैचिंग विभाग में गहराई चाहते हैं। जायसवाल एक बेहतरीन फील्डर हैं और हम उनका मनोबल बनाए रखना चाहते हैं।'उन्होंने बताया कि जायसवाल को स्लिप क्षेत्र से बाहर रखने का उद्देश्य उन्हें आराम देना है। उसके हाथ काफी दर्द कर रहे हैं। इस वजह से शायद उसको गली में कैचिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक दिया जा सकता है।बता दें कि भले ही जायसवाल ने पहले टेस्ट में अपनी फील्डिंग से फैंस को निराश किया था, लेकिन वह बल्ले से उनका दिल जीतने में जरूर कामयाब रहे थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी। भारतीय फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि जायसवाल सीरीज में आगे भी अपनी उम्दा फॉर्म को जारी रखने में कामयाब होंगे।