ENG vs IND 2nd Test Dream11 Tips: भारतीय टीम अपने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट से हुई थी लेकिन नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा था। इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में अब 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम वापसी करने को देखेगी। इंग्लैंड बनाम भारत दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाना है।
बर्मिंघम में भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि उसका रिकॉर्ड इस मैदान पर खास नहीं है। अब तक खेले 8 टेस्ट में इंडिया ने 7 हार का स्वाद चखा है, वहीं सिर्फ 1 मुकाबला ही ड्रॉ रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को इस मैदान पर अपनी पहली टेस्ट जीत की भी तलाश होगी। भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। वहीं इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है और उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है।
ENG vs IND के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित और इंग्लैंड की प्लेइंग XI
इंग्लैंड
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
भारत
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह/आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
मैच डिटेल
मैच - England vs India, दूसरा टेस्ट
तारीख: 2-6 जुलाई 2025, 3:30 PM IST
स्थान - Edgbaston, Birmingham
पिच रिपोर्ट
बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक क्लासिक टेस्ट मैच वाली पिच देखने को मिल सकती है। शुरूआती दो दिनों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं लेकिन तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां आसान हो सकती हैं। वहीं पांचवें दिन स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलने की उम्मीद है।
ENG vs IND के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जो रुट, केएल राहुल, बेन डकेट, ओली पोप, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, बेन स्टोक्स, प्रसिद्ध कृष्णा, ब्रायडन कार्स, जोश टंग
कप्तान - ऋषभ पंत, उपकप्तान - बेन डकेट
Dream11 Fantasy Suggestion #2: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जो रुट, केएल राहुल, बेन डकेट, ओली पोप, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोहम्मद सिराज, जोश टंग
कप्तान - जो रुट, उपकप्तान - केएल राहुल