IND vs ENG: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से हो सकती है छुट्टी, धाकड़ ऑलराउंडर का नाम भी शामिल 

india vs england, team india, jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Team India Probable Playing 11 Second Test: मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। लीड्स में हुए पहले टेस्ट में शुभमन गिल एंड कंपनी को 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके चलते टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं।

Ad

पहले मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से कई प्लेयर्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, जिसका खामियाजा टीम को हार से चुकाना पड़ा। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे, जिनका दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।

3. रवींद्र जडेजा

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर डिपार्टमेंट में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा एजबेस्टन टेस्ट में बेंच पर बैठे नजर सकते हैं। जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला सकता है। पहले टेस्ट में जड्डू गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। दोनों पारियों में बाएं हाथ का ये ऑलराउंडर सिर्फ एक विकेट निकाल पाया था। वहीं, बल्ले से 36 रन बनाए थे।

ऐसे में आगामी टेस्ट में अब सुंदर को उनकी जगह खिलाया जा सकता है। उन्होंने रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ मिलकर नेट्स में लम्बे समय तक गेंदबाजी भी की थी। इस तरह देखा जाए तो सुंदर के प्लेइंग 11 में शामिल होने के पूरे चांस हैं।

2. शार्दुल ठाकुर

Ad

दाएं हाथ के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पहले टेस्ट में शार्दुल भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए थे। वो टीम मैनेजमेंट द्वारा दिखाए भरोसे पर खरे नहीं उतरे थे। इस वजह से दूसरे टेस्ट में उनकी जगह नितीश रेड्डी की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का हिंट दे चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इस ऑलराउंडर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे।

1. जसप्रीत बुमराह

टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही ये बात सामने आ गई थी कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में पूरे मैच नहीं खेलेंगे। ये फैसला उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। हालांकि, अभी तक बुमराह के दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बुमराह को अगर दूसरे टेस्ट में आराम दिया जाता है, तो आकाशदीप सिंह उनकी जगह भरते हुए नजर आ सकते हैं। जो अब तक मिले मौकों का फायदा उठाने में सफल रहे हैं। बुमराह की तरह आकाशदीप भी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो अपनी सटीक लाइन लेंथ की मदद से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications