हम इसी बांग्लादेश टीम से हार गए थे...अफगानिस्तान टीम की जबरदस्त जीत को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

अफगानिस्तान की टीम ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की
अफगानिस्तान की टीम ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को मिली जबरदस्त और ऐतिहासिक जीत को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम इसी बांग्लादेश टीम के खिलाफ वनडे सीरीज हार गए थे लेकिन अफगानिस्तान ने उन्हें उनके ही घर में हरा दिया। आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान टीम की काफी तारीफ की।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश टीम को उनके ही घर में जाकर पहले दो वनडे मैचों में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 142 रनों के अंतर से बुरी तरह हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादराण ने जबरदस्त शतक लगाया और पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़े। इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 189 रनों पर ढेर हो गई। मुशफिकुर रहीम के 69 रनों की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को उनके ही घर में पटखनी दे दी - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के इस शानदार परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अफगानिस्तान ने दोनों ही मैच जीत लिए हैं। उन्होंने बांग्लादेश को उनके ही घर में जाकर हरा दिया। ये वही बांग्लादेश है जहां पर हम सीरीज हार गए थे। याद है वो सीरीज जहां पर रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और हमें सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद तीसरे मैच में इशान किशन ने जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी और हमें मैच जिताया था। अफगानिस्तान के लिए स्पिनर्स का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। इब्राहिम जादराण और रहमानुल्लाह गुरबाज ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान ने ये दिखा दिया है कि वो वर्ल्ड कप में भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now