न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच चेन्नई में होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रन बना दिए तो फिर न्यूजीलैंड को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर टर्निंग ट्रैक हुआ तो फिर मैच रोमांचक हो जाएगा।
अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था। टार्गेट का पीछा करते हुए इंंग्लैंड की टीम अफगानी स्पिनर्स के सामने ढेर हो गई थी। अब अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में मुकाबला खेलना है और यहां पर पिच आमतौर पर स्पिनर्स की मददगार होती है। ऐसे में अफगानिस्तान के पास एक और बेहतर मौका है कि वो न्यूजीलैंड को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
अफगानिस्तान दे सकती है न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अफगानिस्तान की बैटिंग कमजोर है लेकिन 250 रन बनाने के बाद उनके लिए उम्मीदें बढ़ जाएंगी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
आज का मैच अच्छा होगा या नहीं, ये तो नहीं पता है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने - सामने हैं। चेन्नई में हमने दो तरह की पिचें देखी हैं। एक पिच पर ज्यादा टर्न हुआ है और एक पिच बैटिंग की मददगार रही है। अगर टर्निंग ट्रैक पर मुकाबला खेला गया तो फिर देखने में मजा आएगा। केन विलियमसन अभी भी उपलब्ध नहीं हैं। अफगानिस्तान के तीन स्पिनर एक बार फिर गेम में आएंगे। बैटिंग अफगानिस्तान की कमजोरी है। यहां पर 225 रन मैच विनिंग टोटल बन जाता है लेकिन अगर उन्होंने 250 रन बना दिए तो फिर न्यूजीलैंड के सामने दिक्कतें पैदा कर देंगे।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड को हराने के बाद काफी आत्मविश्वास में होगी और न्यूजीलैंड टीम को कड़ी टक्कर मिल सकती है।