पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खराब परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक टूर्नामेंट से आप किसी खिलाड़ी के परफॉर्मेंस का आंकलन नहीं कर सकते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि बाबर आजम ने पिछले डेढ़ महीने से रन नहीं बनाए हैं।
बाबर आजम की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 40-50 रन जरूर बनाए हैं लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। अभी तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं देखने को मिला है और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है।
नेपाल के खिलाफ मैच के बाद बाबर आजम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने बाबर आजम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
बाबर आजम को क्या हो गया है ? इस बीमारी का क्या इलाज है ? कुछ समझ में नहीं आ रहा है।किसी ने मुझे मैसेज किया और मैं इससे बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखता हूं कि वो सिर्फ छोटी टीमों के खिलाफ ही रन बनाते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वो काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। एक टूर्नामेंट से उनकी क्लास को आप नजरंदाज नहीं कर सकते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि उन्होंने पिछले एक-डेढ़ महीने से अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 150 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद आप ये नहीं कह सकते कि उन्होंने किसी मैच में काफी बढ़िया बल्लेबाजी की हो।
आपको बता दें कि बाबर आजम ने अभी तक वर्ल्ड कप में सात पारियों में 30-85 की औसत और 77.69 की स्ट्राइक रेट से 216 रन ही बनाए हैं। पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस में उनके बल्ले का ना चलना भी एक बड़ा कारण रहा है।