डेविड वॉर्नर के बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, दिग्गज बल्लेबाज को लेकर चौंकाने वाला बयान

डेविड वॉर्नर टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं
डेविड वॉर्नर टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वॉर्नर के बाहर होने से कंगारू टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वॉर्नर पहले से ही खराब फॉर्म में चल रहे थे।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट की वजह से आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए। वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी और उनकी ये चोट इतनी गहरी है कि पूरी सीरीज से ही बाहर होना पड़ा है। अब वो वापस सिडनी लौट गए हैं लेकिन वनडे सीरीज के लिए उनकी वापसी की उम्मीद है।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के सिर पर पहले दिन के खेल के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी। इसके बाद कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी जगह मैट रेनशॉ को शामिल किया गया था। वॉर्नर की गैरमौजूदगी में दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत की थी और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की थी। इसके बाद खबर आई कि वॉर्नर को फ्रैक्चर है और वो आगे नहीं खेल पाएंगे।

डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी से नहीं पड़ेगा असर - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि वॉर्नर की गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

डेविड वॉर्नर वापस चले गए हैं। वो इंजरी का शिकार हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें थोड़ा फ्रैक्चर हुआ है और अब वो तीसरे और चौथे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। क्या इससे ऑस्ट्रेलिया कमजोर हो गई है ? मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ है। उनके आंकड़े जिस तरह से भारत में और अश्विन के खिलाफ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि उनके जाने से विरोधी टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now