पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फाफ डू प्लेसी को कप्तान बनाकर आरसीबी ने काफी अच्छा फैसला लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 से पहले फाफ डू प्लेसी को अपना कप्तान नियुक्त किया था। डू प्लेसी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन पिछले सीजन से वो आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम फाइनल तक जरूर पहुंची है लेकिन खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि इस बार खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
फाफ डू प्लेसी के रूप में एक बेहतरीन कप्तान आरसीबी को मिला है - आकाश चोपड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर सीजन के आगाज से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फाफ डू प्लेसी को कप्तान बनाकर आरसीबी ने काफी अच्छा डिसीजन लिया था। उन्होंने कहा "आरसीबी को अब प्लेऑफ में जाने की आदत पड़ गई है। पिछले दो-तीन साल से ये टीम काफी अच्छा खेल रही है क्योंकि उनका सेलेक्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने फाफ डू प्लेसी के रूप में एक बेहतरीन कप्तान का चयन किया। वो एकमात्र नॉन-इंटरनेशनल एक्टिव प्लेयर हैं जिनका कद अभी तक नहीं घटा है।'
उन्होंने आगे कहा "आरसीबी इस सोच के साथ गई थी कि उन्हें ऐसे कप्तान की जरूरत है जो उनका सम्मान करे। डू प्लेसी एक ऐसे प्लेयर हैं जो खुद से टीम को आगे रखते हैं। कोहली के बाद एक बेहतरीन कप्तान ढूंढना आसान नहीं था।"
आपको बता दें कि फाफ डू प्लेसी की अगुवाई में आरसीबी एक और नए सीजन के लिए तैयार है। टीम को अभी तक एक बार भी फाइनल में जीत नहीं मिली है। टीम को अपने पहले आईपीएल टाइटल का इंतजार है। इस बार टीम की कोशिश उस सूखे को खत्म करने की रहेगी।