पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के कमबैक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो आर्चर को दोबारा खेलते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और ये भी देखने वाली बात होगी कि वो आईपीएल में खेल पाते हैं या नहीं।
जोफ्रा आर्चर ने मार्च 2021 से ही कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। इस दौरान वो लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए और लगातार इंजरी का शिकार होते रहे। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। बीच में उन्होंने वापसी की थी लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए थे। अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए वो लंबे समय के बाद अपना कमबैक कर रहे हैं।
देखने वाली बात होगी कि जोफ्रा आर्चर पहले जैसी गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने जोफ्रा आर्चर के कमबैक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'मैं ये देखना चाहता हूं कि जोफ्रा आर्चर अपनी वापसी पर किस तरह से गेंदबाजी करते हैं। वो काफी लंबी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और देखने वाली बात होगी कि वो उस तरह से गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं जैसा पहले किया करते थे। एक नजरें आईपीएल पर होंगी कि वो मुंबई इंडियंस के लिए टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं।'
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'मैं जोफ्रा आर्चर को पिच पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। इंजरी की वजह से वो काफी लंबे समय से बाहर हैं और इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान होने के नाते मैं उनको मैदान में देखना चाहता हूं। मैं उन्हें दोबारा क्रिकेट खेलते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।'