मिचेल स्टार्क को आईपीएल में शायद कोई भी टीम ना खरीदे...पूर्व क्रिकेटर ने बताई चौंकाने वाली वजह

India v Australia - 1st ODI
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में वापसी का ऐलान किया है

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आईपीएल (IPL) में वापसी का ऐलान कर दिया है। स्टार्क ने कहा है कि वो अगले आईपीएल में खेलना चाहेंगे। हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 के दौरान शायद कोई भी टीम ना खरीदे। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक मिचेल स्टार्क इससे पहले कई बार टीमों को धोखा दे चुके हैं और वो इस बात को भूले नहीं होंगे।

मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल में 2015 में हिस्सा लिया था। 2018 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें जरूर खरीदा था लेकिन इंजरी की वजह से वो बाहर हो गए थे और उसके बाद के सीजन में भी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अपने करियर में मात्र दो ही सीजन आईपीएल के खेले, जिसमें वो आरसीबी टीम का हिस्सा थे। हालांकि अब एक बार फिर से उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान किया है। स्टार्क ने कहा कि मुझे आईपीएल खेले आठ साल हो गए हैं और निश्चित तौर पर मैं अगले साल वापसी करने जा रहा हूं। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट में खेलना काफी अच्छा रहेगा।

मिचेल स्टार्क से टीमें खुश नहीं होंगी - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक मिचेल स्टार्क ने कई बार ऑक्शन में चुने जाने के बावजूद एक भी मुकाबला नहीं खेला और इसकी वजह से टीमें उनसे नाराज होंगी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

क्या कोई टीम स्टार्क को खरीदेगी ? उन्होंने 2015 के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। दिक्कत ये है कि उन्होंने अपना नाम तो कई बार दिया लेकिन इसके बाद अपने कदम वापस खींच लिए। अगर आप अपना नाम देते हैं और टीम आपके ऊपर इन्वेस्ट करती है और तब आप अगर टूर्नामेंट स्टार्ट होने से पहले ही नहीं खेलने का फैसला करते हैं तो फिर ये धोखा देने वाली बात हो जाती है। टीमें इन चीजों को आसानी से भूलती नहीं हैं।

Quick Links