वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच होने वाले मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम हार गई तो फिर उनके लिए वर्ल्ड कप का सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की स्थिति लगभग एक जैसी है और जो भी टीम ये मैच हारेगी उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस अभी तक वर्ल्ड कप में उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को तीन में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में वो जरूर चाहेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की जाए। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों ही टीमों की स्थिति एक जैसी है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
दोनों ही टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी है। दोनों ही टीमों ने श्रीलंका को हराया और भारत से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच जीता है और ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। अगर पाकिस्तान की टीम हारती है तो फिर चार मैचों में दो जीत और दो हार हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की भी यही कहानी होगी। हालांकि अगर पाकिस्तान की टीम जीत गई तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान अगर हार गई तो फिर उनकी भी जल्द ही टूर्नामेंट से विदाई हो जाएगी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए ये मुकाबला जीतना हार-हाल में जरूरी है। वहीं पाकिस्तान की टीम टॉप-4 में बनी हुई है।