भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस सीरीज में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अहमियत काफी ज्यादा रहने वाली है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में जडेजा का कद काफी ज्यादा बढ़ गया है।
रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट करार दिया गया है। नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट सीरीज से पूर्व उन्हें एनसीए ने पूरी तरह से फिट करार दिया है। अब जडेजा नागपुर टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।
जडेजा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेला था, जिसमें उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए थे। इसी वजह से अब उन्हें नागपुर टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट करार दिया गया है और वो इस मुकाबले में खेल सकते हैं। जडेजा के आने से भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
अब जडेजा ही एकमात्र लेफ्टी बचे हैं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'रविंद्र जडेजा काफी लंबे समय से चोटिल थे। सर्फिंग के दौरान वो इस तरह से चोटिल हुए कि वापसी ही नहीं कर पाए। इस टीम में अब ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में जडेजा का कद काफी बढ़ गया है। जब जडेजा नहीं थे तब अक्षर पटेल ने काफी बेहतरीन काम किया था। कई बार तो जडेजा की कमी खली ही नहीं। जब आप बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरफ देखते हैं तो फिर जडेजा का रोल काफी अहम हो जाता है क्योंकि टॉप-6 में वही एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।'