विराट कोहली को ये बताने की जरुरत नहीं है कि वो ब्रेक क्यों ले रहे हैं...इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने को लेकर आई प्रतिक्रिया

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ये बताने के लिए बिल्कुल भी बाध्य नहीं हैं कि वो क्यों ब्रेक पर हैं और खेल क्यों नहीं रहे हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक एबी डीविलियर्स ने हिंट जरूर दिया है लेकिन किसी को ये नहीं पता कि विराट कोहली के जीवन में क्या चल रहा है और ना ही उन्हें इस बारे में बताने की जरूरत है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों से विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया था। कोहली ने निजी कारणों की वजह से दोनों मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, सभी को उम्मीद थी कि यह दिग्गज बल्लेबाज तीसरे मुकाबले से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करेगा लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक विराट कोहली राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे एवं चौथे टेस्ट मुकाबले का भी हिस्सा नहीं रहेंगे। इसके अलावा धर्मशाला में होने वाले सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में भी उनका खेलना तय नहीं है।

विराट कोहली की प्राइवेसी का हमें ख्याल रखना चाहिए - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

एबी डीविलियर्स ने थोड़ा खुलासा कर दिया है लेकिन हमें कोई आइडिया नहीं है कि विराट कोहली के जीवन में आखिरकार चल क्या रहा है। व्यक्तिगत तौर पर मैं ये जानने की कोशिश भी नहीं करुंगा। जब वो कंफर्टेबल हो जाएंगे तो फिर हमें खुद इस बारे में पता लग जाएगा। आपको भी नहीं पता कि मेरे जीवन में क्या चल रहा है। मैं वही शेयर करुंगा जो मैं शेयर करना चाहता हूं। इसकी कोई बाध्यता नहीं है कि आप पूरी दुनिया को बताएं कि आपके जीवन में आखिरकार चल क्या रहा है। विराट कोहली ने प्राइवेसी की मांग की है तो हमें उसका ख्याल रखना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now