केकेआर (KKR) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की हार के बाद मनीष पांडे (Manish Pandey) के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। मनीष पांडे ने बेहतरीन पारी जरुर खेली लेकिन उनके स्ट्राइक रेट की काफी आलोचना हो रही है। वीरेंदर सहवाग के बाद एक और पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए हैं।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले को लेकर बयान दिया। उन्होंने जॉनी बेयरेस्टो की तारीफ की और मनीष पांडे के बारे में कहा कि वो और अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ खेल सकते थे।
जॉनी बेयरेस्टो और मनीष पांडे के बीच पार्टनरशिप हुई थी। बेयरेस्टो ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने सेलेक्शन को जस्टिफाई किया। लेकिन अगर मनीष पांडे के आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के को निकाल दें तो उनका स्ट्राइक रेट 127 का था। जब आप एक बड़े टोटल का पीछा कर रहे हैं तो फि ये टोटल आइडियल नहीं है।
ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने हरभजन सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया पहले ओवर के बाद गेंदबाजी क्यों नहीं की
आकाश चोपड़ा ने मनीष पांडे का बचाव भी किया
आकाश चोपड़ा ने आगे ये भी कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद का ये पहला मुकाबला था और जैसे - जैसे समय बीतता जाएगा मनीष पांडे लय में आते जाएंगे। उन्होंने कहा,
ये पहला मुकाबला था और अगर आप पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इसका मतलब ये है कि आपका सीजन अच्छा हो सकता है। वो इस टीम के अहम सदस्य हैं। उन्हें अपने इस अर्धशतक से काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा और आने वाले मुकाबलों में वो और ज्यादा रन बनाएंगे।
आपको बता दें कि मनीष पांडे ने 44 गेंद पर 61 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसको लेकर वीरेंदर सहवाग ने भी उन पर सवाल उठाया है।
ये भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग ने मनीष पांडे पर उठाए सवाल, धीमी बल्लेबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया