Aakash Chopra RCB Playing 11: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज एक्शन में दिखेगी। होम ग्राउंड पर आरसीबी को पंजाब किंग्स से टक्कर लेनी है। मौजूदा सीजन में यह आरसीबी का सातवां मैच होगा। उसने अभी तक 4 जीत दर्ज की हैं और 2 हार का सामना किया है। अब पंजाब को हराकर उसकी नजर पांचवीं जीत दर्ज करने पर होगी। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बेंगलुरु की प्लेइंग 11 में एक बदलाव की सलाह दी है। उनका मानना है कि इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को ड्रॉप कर देना चाहिए और उनकी जगह जैकब बेथल को मौका मिलना चाहिए।
लियाम लिविंगस्टोन को मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी भरोसे से बड़ी कीमत पर खरीदा था लेकिन उन्होंने अभी तक बिलकुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अभी तक खेले गए 6 मैचों में लिविंगस्टोन के बल्ले से 20.75 की औसत से सिर्फ 83 रन आए हैं। कई मैचों में आरसीबी के लिए लिविंगस्टोन आखिरी के ओवरों में जल्दी ही आउट होकर चले गए, जिससे पारी के अंत में टीम उतने रन नहीं जोड़ पाई। इसी वजह से अब लिविंगस्टोन को प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने की मांग की जा रही है।
आकाश चोपड़ा ने लिविंगस्टोन की जगह बेथल को खिलाने की कही बात
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि बेंगलुरु की टीम के पास चिंता लायक ज्यादा चीजें नहीं हैं लेकिन लियाम लिविंगस्टोन का प्रदर्शन जरूर सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा:
"बेंगलुरु की अभी तक की कहानी यह है कि वे घर पर जीत नहीं रहे हैं और बाहर हार नहीं रहे हैं। बेंगलुरु को क्या करना चाहिए? उनके पास ऐसी कोई समस्या नहीं है, लेकिन वे एक या दो चीजों के बारे में सोच सकते हैं। लियाम लिविंगस्टोन एकमात्र चिंता हो सकते हैं, क्या वो टीम में वैल्यू ला रहे हैं।"
चोपड़ा ने आगे कहा कि हर कोई अपना रोल निभा रहा हैं लेकिन लिविंगस्टोन उमीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने कहा:
"उन्हें निश्चित रूप से उस सवाल को खुद से पूछना चाहिए। फिल साल्ट ऊपर खेलते हैं, और विराट कोहली उनके साथ खेलते हैं। विराट कोहली परिस्थितियों के आधार पर अपने खेल को बदलते रहते हैं। कभी-कभी, वह तेज खेलते हैं और अन्य मौकों पर धीरे। वह एडजस्ट करते हैं। वह एक खिलाड़ी हैं जो अनुकूलन करते हैं। फिल साल्ट सिर्फ एक तरीके से खेलते हैं। वह मारते हैं, जो उनकी खेलने की शैली है। देवदत्त पडीक्कल बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वह और रजत पाटीदार खेल को आगे बढ़ाते हैं, और जितेश शर्मा भी ठीक से बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन का क्या? क्या उनकी स्पिन गेंदबाजी इस मैदान पर काम करेगी? अगर नहीं तो तो जैकब बेथल को खिलाओ। वह भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं।"