IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार को किया जाएगा रिलीज, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा; बताई खास वजह

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भुवनेश्वर कुमार कई सीजन से जुड़े हुए हैं (Photo Credit: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भुवनेश्वर कुमार कई सीजन से जुड़े हुए हैं (Photo Credit: BCCI)

Aakash Chopra on SRH potential retentions for IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के कारण अभी से सभी टीमों के द्वारा रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों के सम्बन्ध में चर्चा शुरू हो चुकी है। फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी भी अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर में लोकप्रिय आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के 17वें सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर अपनी राय दी है। आकाश का मानना है कि हैदराबाद की टीम अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रिटेन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी संभवतः पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन को रिटेन कर सकती है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लगभग एक दशक से हैदराबाद फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं और उन्होंने कई सीजन में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाया। हालांकि, हाल के वर्षों में उनके प्रदर्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली है और उनकी विकेट लेने की क्षमता कम हुई है। आईपीएल 2024 में भी भुवी खेलते हुए नजर आए थे और उन्होंने 16 मैचों में 11 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.35 का रहा था।

आकाश चोपड़ा ने बताया भुवनेश्वर कुमार को क्यों किया जा सकता है रिलीज?

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में इस पूर्व खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित रिटेंशन को लेकर बात की। चोपड़ा ने कहा,

"वे ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा को रिटेन करेंगे। मुझे लगता है कि इन चारों को रिटेन किया जाना चाहिए क्योंकि आप उन्हें कहीं जाने नहीं दे सकते। इनमें से दो बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर हैं, जो छक्के लगाते हैं और फिर क्लासेन आकर तबाही मचाते हैं। एडेन मार्करम के साथ विदेशी वाली समस्या आएगी और अभी पता भी नहीं है कि कितने विदेशी खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि भुवी को रिटेन किया पाएगा, क्योंकि तीन साल की बात है। मेरा मानना है कि इस बार ऑक्शन और रिटेंशन बहुत दिलचस्प होने जा रहा है।"
youtube-cover

बता दें कि 34 वर्षीय भुवनेशर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक 145 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 544.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 4210 रन खर्च करते हुए 157 विकेट अपने नाम किए हैं। अब देखना होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने इस दिग्गज तेज गेंदबज को रिलीज करती है या फिर रिटेन करती है। अगर भुवी रिलीज होते हैं तो निश्चित रूप से कुछ अन्य फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगा सकती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now