पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद को कुछ विभागों में अपनी टीम को और मजबूत करने की जरुरत है।
अपने फेसबुक पेज पर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि टीम को अभी किन-किन चीजों में सुधार की जरुरत है।
आकाश चोपड़ा ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद को कहां-कहां सुधार की जरुरत है
आकाश चोपड़ा के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी पहले जैसे नहीं रही है। उनके पास टी नटराजन, राशिद खान, संदीप शर्मा जैसे बॉलर जरुर हैं लेकिन उसके बावजूद गेंदबाजी उनकी कमजोरी है।
आकाश चोपड़ा ने कहा " टी नटराजन, राशिद खान और संदीप शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी की लेकिन उनकी गेंदबाजी अब वैसे नहीं रही है जैसे पहले हुआ करती थी। उनकी बॉलिंग में अभी भी समस्याएं हैं।"
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर कुछ तेज गेंदबाज नीलामी में सनराइजर्स की टीम और खरीद लेती है तो फिर उनका अटैक काफी मजबूत हो जाएगा। उन्होंने कहा " सनराइजर्स के पास ऐसे तेज गेंदबाज नहीं हैं जो अपनी गति के लिए मशहूर हों। उनके पास जो अभी बॉलर हैं वो गेम को स्लो करने में माहिर हैं लेकिन अगर वो दो तेज गति वाले गेंदबाजों को शामिल कर लें तो ज्यादा सही रहेगा।"
ये भी पढ़ें: "सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केन विलियमसन को रिटेन करनी की कोशिश करेगी"
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने एक भारतीय स्पिनर की भी जरुरत बताई जो राशिद खान के साथ बॉलिंग कर सके। उन्होंने कहा "राशिद खान को सपोर्ट करने के लिए एक इंडियन स्पिनर की भी जरुरत है। शाहजाब नदीम ने उस गैप को भरने की कोशिश की लेकिन वो लगातार टॉप लेवल का खेल नहीं दिखा सके। सनराइजर्स के लिए ये एक चिंता का विषय है, क्योंकि वो मोहम्मद नबी को भी नहीं खिला पा रहे हैं।"
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन की भी जरुरत बताई। उनके मुताबिक " हैदराबाद के पास अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और विराट सिंह जैसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें मिडिल ऑर्डर में और अनुभव की जरुरत है।"
ये भी पढ़ें: "टी20 सीरीज में मुंबई इंडियंस की टीम भारतीय टीम को हरा सकती है"