जसप्रीत बुमराह को पुणे टेस्ट से नहीं मिलना चाहिए आराम, पूर्व खिलाड़ी ने बताई बड़ी वजह

India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty

Aakash Chopra Statement on Jasprit Bumrah: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं, तो उन्हें पुणे टेस्ट में जरूर खेलना चाहिए, जो कि 24 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। चोपड़ा ने कहा कि ये फैसला बुमराह पर छोड़ देना चाहिए है कि क्या वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए रेस्ट करना चाहते हैं या पुणे टेस्ट में खेलना चाहते हैं।

Ad

हाल ही में इंडिया टुडे के साथ जियोसिनेमा के विशेषज्ञ के रूप में बातचीत में चोपड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य के मैचों के लिए बुमराह को आराम देना समझदारी भरा फैसला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बुमराह एक अहम खिलाड़ी हैं और वो अपने शरीर को अच्छी तरह जानते हैं। उन्हें फैसला लेने के लिए मौका मिलाना चाहिए, जिसका सम्मान होना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि भारत को मौजूदा सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, खासकर बेंगलुरु टेस्ट में मिली करारी हार के बाद।

चोपड़ा ने कहा,

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए अभी भी बहुत समय है। यह टेस्ट सीरीज (न्यूजीलैंड के खिलाफ) 5 नवंबर तक खत्म हो जाएगी और इसके बाद टीम इंडिया 4 टी20 मैच खेलेगी, जिसमें बुमराह नहीं खेलेंगे। ऐसा नहीं है कि हम हर हफ्ते एक टेस्ट खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि यह विकल्प उन पर छोड़ दिया जाना चाहिए। अगर वह 100% फिट महसूस कर रहे हैं, और वह खेलना चाहते हैं, तो कुछ चोट प्रबंधन प्रोटोकॉल के कारण उन्हें न खेलने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है।

गौरतलब हो कि बेंगलुरु टेस्ट में जसप्रीत बुमराह 3 विकेट लेने में सफल हुए थे। पहली पारी में उन्होंने एक और दूसरी में दो विकेट झटके थे। बुमराह भी कीवी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने में विफल रहे थे।

बेंगलुरु टेस्ट में शिकस्त झेलने के बाद, अब टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे दूसरे टेस्ट में काफी उम्मीदें हैं। खुद बुमराह भी कीवी से बदलना लेने के इंतजार में होंगे, ऐसे में अगर उन्हें वर्कलोड के चलते रेस्ट दिया जाता है, तो ये टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। एक और हार टीम इंडिया सीरीज हार जाएगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications