एशिया कप (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम में एक बड़ा बदलाव करने की बात कही है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए रेस्ट दे देना चाहिए और श्रेयस अय्यर को मौका देना चाहिए।
भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल चार मुकाबले खेले हैं और ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं। नेपाल के खिलाफ जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं थे, इस वजह से मोहम्मद शमी को मौका मिला था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर मैच से पहले बाहर हो गए थे और आखिरी मौके पर केएल राहुल आये थे। श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र बदलाव अक्षर पटेल के रूप में हुआ था, जिन्होंने शार्दुल ठाकुर की जगह ली थी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला अहम न होने के कारण कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की बात कही जा रही है।
विराट कोहली को रेस्ट दे देना चाहिए - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मैच से विराट कोहली को रेस्ट दे देना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर अगर फिट हैं तो फिर उन्हें खेलना चाहिए। वो काफी ज्यादा प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा प्रैक्टिस की है और वो नेट्स में पसीना बहा रहे हैं। अगर वो प्रैक्टिस कर रहे हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि वो फिट हैं। अगर वो रिकवर हो गए हैं तो फिर उन्हें खेलने की जरूरत है। हालांकि उन्हें किसकी जगह पर खिलाया जाना चाहिए ये बड़ा सवाल रहेगा। कुछ लोग भले ही नाराज हो सकते हैं लेकिन मेरा ये मानना है कि घर के छोटे बच्चों को कुछ नहीं कहना चाहिए। आप उनको खिलाइए क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी एडजस्ट कर लेंगे। इसलिए अगर मुझे श्रेयस अय्यर को खिलाना है तो फिर मैं विराट कोहली को रेस्ट दूंगा।