आईपीएल 2022 में विराट कोहली की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर दो दिग्गज खिलाड़ियों ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

विराट कोहली का बतौर ओपनर बेहतरीन रिकॉर्ड है
विराट कोहली का बतौर ओपनर बेहतरीन रिकॉर्ड है

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। चोपड़ा को लगता है कि यह कदम एबी डीविलियर्स की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता प्रदान करने का काम करेगा। वहीं जाफर का मानना है कि कोहली अगर वन-डाउन पर खेलेंगे तो अपना नैचुरल गेम खेल सकते हैं।

आईपीएल के हर सीजन में बहस होती है कि कोहली ओपनिंग के लिए बेहतर हैं या नंबर 3 के लिए बेहतर हैं। ओपनर के रूप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने 43.65 की औसत और 136.68 के स्ट्राइक रेट से 2750 रन बनाये हैं। वहीं नंबर 3 पर खेलते हुए 36.93 की औसत और 123.84 के स्ट्राइक रेट से 2696 रन बनाये हैं। हालांकि पिछले साल पारी की शुरुआत करते हुए वो अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए थे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि डीविलियर्स के जाने के बाद खाली हुई जगह को भरने के लिए दिनेश कार्तिक काफी नहीं हैं। ऐसे में आरसीबी के पूर्व कप्तान को बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने की सलाह दी है। उन्होंने कहा,

पिछले साल कोहली जब पारी की शुरुआत कर रहे थे, तो नंबर 3 पर म्यूजिकल चेयर का खेल खेला जा रहा था। वे अंत में श्रीकर भरत पर रुके लेकिन बाद में उनसे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करवाने लगे। आरसीबी का इतिहास रहा है वे बल्लेबाजी क्रम में बहुत फेरबदल करते हैं लेकिन अगर आप पहले से महत्वपूर्ण स्थानों के लिए बल्लेबाजों को चुन सकते हैं तो यह बेहतर रहेगा।

चोपड़ा ने आगे कहा,

इसके अलावा, यह भी ध्यान रखना होगा कि एबी डीविलियर्स नहीं हैं। जब वह टीम में थे, सुनिश्चित थे कि नंबर 4 या नंबर 5 पर खेलते हुए स्थिति को संभाल लेंगे। बेशक, आपके पास दिनेश कार्तिक हैं लेकिन वह एबी डीविलियर्स नहीं हैं। आप चाहेंगे कि विराट कोहली मैच को गहराई तक लेकर जाएं और 14वें या 15वें ओवर तक पिच पर बने रहें। इसलिए मैं विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहूंगा

विराट कोहली नंबर 3 पर खेलते हुए मैच को चला सकते हैं - वसीम जाफर

जाफर को भी लगता है कि कोहली को पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विराट ने पावरप्ले में तेज खेलने की कोशिश की और अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाए। इसके अलावा उनका यह भी मानना है कि शायद फाफ डू प्लेसी और कोहली की ओपनिंग जोड़ी उतनी सफल ना हो।

उन्होंने कहा,

मैं विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। मेरा मानना है कि वह वहां से खेल को बहुत अच्छी तरह से गति दे सकते हैं चाहे वह पावरप्ले में बल्लेबाजी करने आएं या उसके बाद आएं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो शुरुआत में कुछ समय लेते है और फिर धीरे-धीरे तेज खेलते हैं। पावरप्ले में, ऐसा लगता है कि वह क्रीज का इस्तेमाल करके हिट मरने के लिए खुद को मजबूर करता है जो मुझे नहीं लगता कि उसका गेम है। वह सफल भी रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि वह नंबर 3 पर बेहतर खेलते है।

जाफर ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज अनुज रावत बैंगलोर के लिए टॉप आर्डर में बेहतरीन विकल्प होंगे। रावत ने घरेलू टी20 में खेली 22 पारियों में 121.01 के स्ट्राइक रेट से 501 रन बनाये हैं। पूर्व ओपनर ने कहा,

मुझे यह भी लगता है कि फाफ और विराट एक ही तरह के खिलाड़ी हैं इसलिए विराट नंबर 3 पर और मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) नंबर 4 पर एक बेहतर कॉम्बिनेशन हैं। अनुज रावत भी हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हैं। हमने उन्हें दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करते हुए देखा था। इसलिए वह फाफ के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं और मैं विराट को नंबर 3 पर खेलते हुए देखना चाहूंगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications