विकेट का अनोखा जश्न...पहले जमीन पर लेटकर किया सेलिब्रेट, फिर दिखाए डांस मूव्स; देखें वीडियो  

Sneha
 WCPL 2024 Final
फाइनल में अलियाह एलेन ने शानदार गेंदबाजी की (Photo Credit - Instagram/cplt20)

Aaliyah Alleyne unique celebration after picking wicket WCPL 2024 Final: महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला गया। इस लो स्कोरिंग फाइनल मैच में बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने संभलकर बल्लेबाजी की और इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, गेंदबाजी में आलियाह एलेन ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर आलियाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा, जिसके पीछे की वजह उनका विकेट लेने के बाद अनोखा सेलिब्रेशन है।

आलियाह एलेन का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

आलियाह एलेन इस मुकाबले की सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम फाइनल मुकाबले में छोटा स्कोर ही बना पाई। आलियाह का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह टीकेआर की पारी के 12वें ओवर का है। इस ओवर की पहली ही गेंद पर आलियाह ने जैनिलेया ग्लासगो का विकेट हासिल किया। इसके बाद, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने लगीं। इस दौरान वह बम फोड़ने की एक्टिंग करती नजर आईं और साथी खिलाड़ियों के साथ जमीन पर लेट गईं। इसके बाद, डांस भी करते नजर आईं। उनका ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आलियाह एलेन के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 21 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। आलियाह ने जैनिलेया ग्लासगो के अलावा शिखा पांडे, चिडियन नेशन और जैदा जेम्स का विकेट हासिल किया।

फाइनल मैच का पूरा हाल

बारबाडोस रॉयल्स की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 93 का स्कोर बनाया। वहीं, बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने इस टारगेट को 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। चमारी अट्टापट्टू ने 47 गेंद पर 39 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। इस तरह बारबाडोस रॉयल्स ने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now