Aamer Jamal Slams Brad Hogg Via Tweet: पाकिस्तानी ऑलराउंडर आमिर जमाल ने मोहम्मद रिजवान की इंग्लिश का मजाक उड़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ब्रैड हॉग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिजवान की टूटी-फूटी इंग्लिश का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। हॉग की ये हरकत पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ वहां के कुछ प्लेयर्स को भी बिल्कुल पसंद नहीं आई। यही वजह है कि अब आमिर जमाल ने हॉग पर निशाना साधा है और उन्हें एक खास सलाह भी दी है।
ब्रैड हॉग पर फूटा आमिर जमाल का गुस्सा
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में हॉग एक क्रिएटर के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें हॉग सोशल मीडिया क्रिएटर का इंटरव्यू लेते हुए नजर आते हैं, जो रिजवान की तरह इंग्लिश में जवाब देता हुआ नजर आता है। वीडियो देखने में काफी फनी लग रहा है। जमाल को हॉग की ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। उन्होंने ब्रैड हॉग को टिकटॉकर बनने की सलाह दी है।
जमाल ने ट्वीट में लिखा,
मैंने अभी एक वीडियो देखा जो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर चल वायरल हो रही। यह ब्रैड हॉग का बहुत ही शर्मनाक एक्ट है, जिन्होंने खुद को एक इंटरनेशनल क्रिकेटर कहा और रिजवान की इंग्लिश का मजाक उड़ाया, जो उनकी तीसरी भाषा है, दूसरी भी नहीं। मैं आपको टिकटॉकर बनने की सलाह दूंगा, क्योंकि आपको अन्य लोगों का मजाक उड़ाकर फॉलोअर्स बढ़ाने और अटेंशन बढ़ाने की आवश्यकता है, यह आपके लिए मंच है, ना कि क्रिकेट क्म्यूनिटी के लिए।
क्रिकेट की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों बीच के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दोनों मैचों में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। उसके ऊपर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।
इससे पहले पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। टीम बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, जिसके चलते मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी का काफी मजाक भी उड़ा था।