भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जितने लंबे समय से खराब फॉर्म में हैं उतने खराब फॉर्म में बाबर आजम कभी नहीं रहेंगे। वो जल्द ही खराब फॉर्म से बाहर निकल आएंगे क्योंकि उनकी तकनीक काफी अच्छी है।
विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से रन बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं। वो काफी लंबे समय से ब्रेक पर चल रहे थे। इंग्लैंड टूर के बाद से ही उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे और ना ही जिम्बाब्वे टूर पर भी जाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि विराट कोहली अब सीधे एशिया कप में खेलते हुए दिखेंगे। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से काफी ब्रेक लिया है। एशिया कप विराट कोहली के लिए काफी अहम है और वो जरूर इस टूर्नामेंट के दौरान अपने फॉर्म में आना चाहेंगे। यही वजह है कि वो अभी से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।
वहीं आकिब जावेद ने विराट कोहली और बाबर आजम के बीच बड़ी तुलना की है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जितने लंबे समय से खराब फॉर्म में हैं, बाबर आजम उतनी देर तक खराब फॉर्म में नहीं रहेंगे।
विराट कोहली की तकनीक उतनी अच्छी नहीं है - आकिब जावेद
Paktv.tv से बातचीत में उन्होंने कहा 'दो तरह के महान प्लेयर होते हैं। एक वो प्लेयर जो अगर फंस जाता है तो फिर उसका खराब फॉर्म लंबे समय तक चलता है। दूसरे प्लेयर वो होते हैं जो तकनीकी रूप से काफी सक्षम होते हैं जिनका खराब दौर लंबे समय तक नहीं रहता है, जैसे बाबर आजम, केन विलियमसन और जो रूट जैसे खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों की वीकनेस ढूंढना काफी मुश्किल है। जबकि कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर फंस जाते हैं। जेम्स एंडरसन ने उन्हें वहां पर कई बार टार्गेट किया है।'