"शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ एक खराब परफॉर्मेंस के बाद आपने ओपनर ही चेंज कर दिया"

Nitesh
India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीसरे नंबर पर भेजे जाने के फैसले की काफी आलोचना हो रही है। भारतीय दिग्गजों के अलावा पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और सबका यही मानना है कि रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना सही नहीं था। पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने कहा है कि शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ एक खराब परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया ने अपना ओपनर ही बदल दिया और इससे पता चलता है कि टीम कितनी दबाव में थी।

दरअसल रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया। इशान किशन और के एल राहुल की जोड़ी से ओपनिंग कराई गई। भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से हर कोई हैरान था। सबका यही मानना है कि रोहित शर्मा को ही ओपन करना चाहिए था।

रोहित शर्मा को आप छिपा नहीं सकते हैं - आकिब जावेद

आकिब जावेद के मुताबिक रोहित शर्मा की एक खराब पारी की वजह से मैनेजमेंट ने इतना बड़ा फैसला ले लिया।

उन्होंने कहा "रोहित शर्मा टी20 के बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं लेकिन शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद आपने अपना ओपनर ही चेंज कर दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर आप इशान किशन को लेकर आए क्योंकि ट्रेंट बोल्ट के सामने आप दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों को नहीं खिलाना चाहते थे। इसलिए रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजा गया लेकिन उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा जाना चाहिए था। रोहित शर्मा को आप छिपा नहीं सकते हैं क्योंकि अगर आपका नंबर वन प्लेयर ही कॉन्फिडेंस में नहीं है तो फिर इससे पूरी टीम को भी वैसा ही मैसेज जाता है।"

Quick Links