आरोन फिंच ने रोहित शर्मा के सपोर्ट में दिया बड़ा बयान, रितिका सजदेह का जबरदस्त रिएक्शन आया सामने

आरोन फिंच और रोहित शर्मा
आरोन फिंच और रोहित शर्मा

Ritika Sajdeh Reacts on Aaron Finch Statement Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, वह 10 नवंबर को टीम के साथ जरूर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। रोहित के पहले टेस्ट में नहीं खेलने की स्थिति को लेकर सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया था कि अगर वो पहला टेस्ट मिस करते हैं, तो उन्हें सीरीज में फिर बतौर खिलाड़ी खेलना चाहिए।

गावस्कर ने कहा था कि कप्तान के लिए पहला टेस्ट मैच खेलना काफी जरुरी है। अगर वह चोटिल हो जाए तो बात अलग है, लेकिन अगर वह उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उप-कप्तान पर बहुत दबाव होगा। मैं पढ़ रहा हूं कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति में चयन समिति को जसप्रीत बुमराह को पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का कप्तान बना देना चाहिए और रोहित शर्मा से कहना चाहिए कि आप इस सीरीज में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा का वहां होना जरूरी है।

आरोन फिंच ने किया रोहित शर्मा का सपोर्ट

पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी आरोन फिंच की राय गावस्कर से बिल्कुल अलग है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर उन्होंने कहा, मैं सनी (गावस्कर) से पूरी तरह से असहमत हूं। रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं। अगर आपको घर पर रहना है, क्योंकि आपकी पत्नी को बच्चा होने वाला है, तो यह बहुत खूबसूरत पल होता है। आपको इस मामले में जितना समय चाहिए, उतना लेना चाहिए।'

फिंच के इस बयान को लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, जिस पर रितिका सजदेह ने रिएक्ट किया और कमेंट में सैल्यूट वाला इमोजी लगाया।

गौरतलब हो कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। बुमराह को सीरीज में टीम का उप कप्तान घोषित किया गया है। हाल ही में भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार मैच जीतने होंगे

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications