ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज (AUS vs WI) के पहले टी20 मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की। एक समय ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ेगा लेकिन मध्यक्रम में आरोन फिंच (Aaron Finch) और मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने स्वीकार किया कि उनकी टीम भाग्यशाली रही जो लाइन पार करने में सफल हुई।
उन्होंने आगे कहा कि दोनों ही टीमें मैदान में लापरवाह रहीं। पहले वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और टीम 145/9 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया भी बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई।
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में फिंच ने कहा,
दोनों टीमें, अगर वे ईमानदार हैं, तो लापरवाह थीं, हम भाग्यशाली थे कि हम लाइन पार कर गए। हम जानते थे कि यह [पिच] आधे रास्ते में एक चुनौती होगी। अंत में फिर से ठन्डे दिमाग के साथ वेडी। हमें थोड़ा दबाव झेलना पड़ा। मैं शॉर्ट बाउंड्री को निशाना बनाना चाहता था लेकिन आउट हो गया, हालांकि कुछ रन पाकर अच्छा लगा।
आमतौर पर पारी की शुरुआत करने वाले आरोन फिंच ने मुकाबले में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पोजीशन से समझौता किया और डेविड वॉर्नर के साथ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को पारी की शुरुआत का मौका दिया। हालाँकि, यह कदम सफल नहीं रहा और दोनों ही ओपनर 14-14 रन बनाकर आउट हो गए। फिंच ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में छह चौकों की मदद से 58 रन बनाये। वेड ने भी 29 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाये।
मध्य्रक्रम में बल्लेबाजी करना कुछ अलग है - आरोन फिंच
आरोन फिंच से मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आने को लेकर भी सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
वास्तव में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना पसंद आया, कुछ अलग। हम शायद अगले गेम में [ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर] इसे स्वैप करेंगे। हम चीजों के साथ छेड़छाड़ करते रहेंगे, ताकि हम वर्ल्ड कप में जाने वाले सभी बेस कवर कर सकें।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 7 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में खेला जायेगा। इसके बाद टीम इंग्लैंड से टी20 सीरीज में भिड़ेगी।