ऑस्ट्रेलिया के सफ़ेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) श्रीलंका के खिलाफ (AUS vs SL) पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में अपने नियमित ओपनिंग स्लॉट को छोड़कर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आये। सभी को यह देखकर हैरानी हुयी लेकिन अब फिंच ने खुद ऐसा करने के पीछे अहम वजह का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि टीम अलग-अलग कॉम्बिनेशन देख रही है।
श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की सीरीज में विजयी बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा 18 फरवरी को खेला जाना है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक फिंच ने कहा,
हम यह देखने के लिए कुछ अलग कॉम्बिनेशन आजमाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम वर्ल्ड कप के लिहाज से कहाँ हैं। मुझे लगता है कि मिच मार्श ने वर्ल्ड कप के दौरान और वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरों के दौरान भी तीन नंबर पर शानदार बल्लेबाजी की थी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा,
मैं संभावित रूप से अगले कुछ मैचों में नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, हालांकि कोच इसको लेकर बहुत उत्साहित नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हम बात करेंगे और देखेंगे कि हम आगे क्या चाहते हैं।
तीन प्रमुख गेंदबाजों को श्रीलंका के खिलाफ शेष टी20 मैचों से मिलेगा आराम
जैसा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है और इसी वजह से उसके पास आगामी दो मैचों में कुछ और प्रयोग करने के मौके होंगे। फिंच ने इस बात की जानकारी दी कि आगामी दोनों मैचों में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड टीम का हिस्सा नहीं होंगे और इन सभी को आराम दिया गया है। उन्होंने कहा,
स्टार्क, कमिंस, हेज़लवुड पर वर्ल्ड कप से लेकर एशेज तक काफी वर्कलोड था , और जोश चोट से वापसी कर रहे हैं। वे जल्द ही पाकिस्तान जा रहे हैं, इसलिए हमने महसूस किया कि उनके लिए घर पर रहना और एक या दो दिन के लिए बायो-बबल से आजादी देना जरूरी है।