मोहम्मद सिराज के फैन हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, भारतीय गेंदबाज की जमकर तारीफ की 

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने भारत (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तुलना दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों से की है। उनका मानना है कि इस वक्त सिराज दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। सिराज ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में उन्होंने जबरदस्त सफलता हासिल की है।

हाल ही में खत्म हुए एशिया कप के फाइनल मैच में सिराज ने एक ही ओवर में चार और कुल 21 रन देकर छह विकेट चटकाकर श्रीलंकाई टीम को मात्र 50 रनों पर ऑलआउट होने पर मजबूर कर दिया था। प्रदर्शन के कारण वह आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए।

आरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर सिराज की तुलना मिचेल स्टार्क, कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों से करते हुए कहा,

"मैंने तो संन्यास ही भुवी (भुवनेश्वर कुमार) की वजह से लिया था। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिनसे मैं हमेशा बचने की कोशिश करता था, लेकिन अब हम दोनों में से कोई भी खेल नहीं रहा है। तो मुझे ऐसा लगता है कि जो गेंदबाज नई गेंद से गेंद को स्विंग कराता है, वह सभी बल्लेबाजों के लिए खतरा है। मेरे ख्याल से ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क और रबाडा, ये लोग, खासतौर पर सिराज, वह इस वक्त दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं।"

फाफ डू प्लेसी ने भी मोहम्मद सिराज को लेकर आरोन फिंच से जताई सहमति

फिंच की बातों से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी भी सहमत नजर आये। उन्होंने सिराज को लेकर कहा,

"हां, मैं भी फिंच की बात से सहमत हूं। मुझे लगता है कि, यह विकेट पर निर्भर करता है। आप जानते हैं कि अगर विकेट में गेंदबाजों के लिए थोड़ी भी मदद मौजूद रही, तो सिराज जैसे गेंदबाज, जो गेंद को दोनों तरफ थोड़ा बहुत स्विंग करा सकते हैं, वह हमेशा ऑफ-स्टंप पर हिट करने की कोशिश में रहते हैं। बोल्ट, और उनके जैसे गेंदबाज काफी सफल होने वाले हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications