ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) और इंग्लैंड (England Team) के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि अम्पायरों ने ओवर कम करते हुए मुकाबला कराने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इंग्लैंड की पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग में फिर से बारिश आई और मैच बेनतीजा समाप्त ओ गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने मुकाबले के बाद कुछ अहम बातें कही।
मैच के बाद आरोन फिंच ने कहा कि कल थोड़ी और आज काफी बारिश थी। ऐसे में हम चाहते थे कि एक पूरा मैच हो। क्रेडिट इंग्लैंड को जाता है, उन्होंने हमें हर मैच में आउटप्ले कर दिया। मुझे लगता है कि घास वाली पिच और आज फील्डिंग थोड़ी बेहतर थी। हम दो दिनों का ब्रेक लेकर रिचार्ज होंगे और एक-दूसरे के साथ समय बिताएंगे और टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी करेंगे।
गौरतलब है कि बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरू हुआ। इसे 17 ओवर प्रति टीम के हिसाब से किया गया। इसके बाद इंग्लैंड की बैटिंग के दसवें ओवर में बारिश आई। बाद में मैच को 12 ओवरों का कर दिया गया। इंग्लैंड ने इस दौरान 2 विकेट पर 112 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जोस बटलर ने नाबाद अर्धशतक जमाया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग करने के लिए आई लेकिन चौथे ओवर में 30/3 के स्कोर पर बारिश आ गई। डकवर्थ लुईस नियम भी 5 ओवर पूरे होने पर लागू होता। ऐसे में अम्पायरों ने मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया। पांचवां ओवर होने की स्थिति नज़र नहीं आ रही थी। इस तरह इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में खुलकर बैटिंग की है। गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर नज़रें रहेंगी।