न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया का एक और खिलाड़ी बाहर, प्रमुख गेंदबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर मिली जगह

Australia v West Indies - Men
Australia v West Indies - Men's T20I Series: Game 2

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी आरोन हार्डी (Aaron Hardie) इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें हाल ही में मार्कस स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली थी लेकिन बिना एक भी मैच खेले वो टीम से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह स्पेंसर जॉनसन को ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में जगह मिली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हुआ था तब उसमें आरोन हार्डी का नाम नहीं था। हालांकि मार्कस स्टोइनिस बैक इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए थे और तब आरोन हार्डी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में बुलाया गया था। हार्डी शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खेल रहे थे। उन्हें सोमवार सुबह वेलिंगटन के लिए रवाना होना था लेकिन दूसरे दिन गेंदबाजी करते समय उन्हें दिक्कत महसूस हुई और इसके बाद हार्डी ने अपना स्कैन कराया।

शुरुआती स्कैन में किसी तरह का कोई डैमेज नहीं दिखा लेकिन तीसरे दिन के खेल से उन्हें दूर रखा गया। अब एहतियात के तौर वो न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोच एडम वोग्स ने कंफर्म किया है कि अगर जरूरत पड़ी तो खेल के आखिरी दिन हार्डी बल्लेबाजी जरूर कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला टी20 मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। दूसरा टी20 23 फरवरी को ऑकलैंड और तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 25 फरवरी को ऑकलैंड में ही खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान और विकेटकीपर मैथ्यू वेड भी सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वो आखिरी दो मैचों में खेल सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now