साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल 2024 (IPL) के आगाज से पहले आरसीबी टीम में वापसी के संकेत दिए हैं। डीविलियर्स ने जो बयान दिया है, उसके मुताबिक वो कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि डीविलियर्स ने ये जरुर कहा है कि वो आईपीएल 2024 के पहले कुछ हफ्तों के दौरान कमेंट्री के लिए मुंबई में रहेंगे।
दरअसल एबी डीविलियर्स ने साल 2021 में अचानक आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले से आरसीबी का हर एक फैन दुखी था। वहीं टीम के खिलाड़ी भी काफी हैरान थे। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एबी डीविलियर्स ने कई धुआंधार पारियां अपने आईपीएल करियर के दौरान खेलीं। कई मुकाबले ऐसे रहे जिसमें उन्होंने हार के मुंह से टीम को मैच जिताया। एबी डीविलियर्स को दुनिया भर के समर्थकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। आईपीएल में एबी डीविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी काफी मशहूर थी।
विराट कोहली ने इसके संकेत दिए हैं - एबी डीविलियर्स
अब एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2024 के दौरान आरसीबी टीम में नई भूमिका में वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा,
अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है। विराट ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो चाहते हैं कि मैं वहां पर आकर उनके साथ और अन्य बल्लेबाजों के साथ थोड़ा समय बिताऊं। एंडी फ्लावर, फाफ डू प्लेसी और टीम मिलकर इसका फैसला लेगी। हालांकि मैं मुंबई जरुर जा रहा हूं। वहां पहले कुछ हफ्तों तक कमेंट्री करुंगा।
आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इसके बाद भी वो बिग बैश लीग और आईपीएल में खेल रहे थे। हालांकि 2021 में उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया और अब डीविलियर्स किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं। इससे पहले उनके आरसीबी का मेंटर बनने की खबरें आई थीं लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है।