ICC Inducted Three Former Cricketers Into Hall Of Fame :तीन बड़े पूर्व क्रिकेटरों को आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स, इंग्लैंड के पूर्व ओपनर एलिस्टेयर कुक और भारत की पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर नीतू डेविड को आईसीसी हाल ऑफ फेम में जगह दी गई है। बुधवार को आईसीसी ने इसका ऐलान किया।
भारत की नीतू डेविड आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल की जाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। इससे पहले डायना एडुलजी को 2023 में हाल ऑफ फेम में जगह दी गई थी। नीतू डेविड ने मैदान के अंदर और मैदान के बाहर दोनों जगह क्रिकेट में अपना अहम योगदान दिया है। इसी वजह से आईसीसी की तरफ से उन्हें यह बड़ा सम्मान मिला है।
नीतू डेविड ने सबसे पहले वनडे में 100 विकेट लेकर रचा था इतिहास
नीतू डेविड ने भारत के लिए 100 से ज्यादा मुकाबले खेले और वुमेंस वनडे क्रिकेट में वो भारत की तरफ से दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 141 वनडे विकेट हासिल किए। इसके अलावा वो भारत की पहली महिला खिलाड़ी थीं जिन्होंने वनडे में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था। नीतू डेविड ने 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 53 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। एक टेस्ट पारी में किसी भी महिला क्रिकेटर का ये अभी भी बेस्ट आंकड़ा है। इसके अलावा संन्यास के बाद वो भारतीय महिला टीम की सेलेक्टर भी रहीं।
एबी डीविलियर्स और एलिस्टेयर कुक का प्रदर्शन रहा है जबरदस्त
वहीं एबी डीविलियर्स और एलिस्टेयर कुक ने भी अपनी-अपनी टीम के लिए काफी रन बनाए थे। एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए थे। इसके अलावा 228 वनडे मैचों में 9577 रन और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1672 रन बनाए थे। एलिस्टेयर कुक की अगर बात करें तो उन्होंने 161 टेस्ट मुकाबलों में 12472 रन इंग्लैंड के लिए बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से ओपन करते हुए कई यादगार पारियां एलिस्टेयर कुक ने अपने करियर में खेली थीं। उनकी गिनती टेस्ट के महान बल्लेबाजों में होती है।