"मैं चाहता हूं कि वो..."- पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने की संजू सैमसन की जमकर तारीफ

Neeraj
India Nets Session - ICC Men
India Nets Session - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

AB De Villiers backs Samson to play all format: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने संजू सैमसन को अब तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए योग्य बताया है। संजू फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और बीती रात ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में शतक लगाते ही संजू लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। संजू ने अब तक भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला और वनडे में भी वह नियमित रूप से टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं।

Ad

मैं चाहता हूं सैमसन तीनों फॉर्मेट खेलें- एबी डिविलियर्स

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में संजू की औसत 40 के करीब है और वह 65 मुकाबले भी खेल चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। हाल ही में संजू ने भी कहा था कि यह उनका सपना है कि वह भारत के लिए टेस्ट खेलें। एक दिन बाद 30 साल के पूरे होने जा रहे संजू को अब डिविलियर्स का समर्थन मिला है।

Ad

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "संजू ने अपने खेल का स्तर उठाया है। मुझे उम्मीद है कि सेलेक्टर्स तीनों फॉर्मेट के लिए इसे देख रहे होंगे। मैं इस इंसान को तीनों फॉर्मेट खेलते देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वो काफी स्पेशल हैं और वो सभी फॉर्मेट को किसी भी परिस्थितियों में खेलना का दम रखते हैं। "

मैं संजू का बहुत बड़ा फैन रहा हूं- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने खुद को संजू का बहुत बड़ा फैन बताया है। डिविलियर्स ने चिन्नास्वामी में संजू द्वारा लगाए गए शतक की याद दिलाते हुए कहा कि उसी पारी के बाद उन्हें समझ आ गया था कि संजू बहुत स्पेशल प्लेयर हैं।

डिविलियर्स ने कहा, "संजू सैमसन ने एक बड़ा शतक लगाया है। टी-20 में लगातार दो शतक लगाना अद्भुत है। मुझे इस लड़के पर काफी गर्व है। मैं गर्व महसूस करने की बात इसलिए कह रहा हूं क्योकि मेरा उनसे पर्सनल रिश्ता है। हम कई सालों से हम एक-दूसरे के संपर्क में हैं। मैं हमेशा संजू सैमसन का बड़ा फैन रहा हूं। मुझे उनके खेलने का अंदाज पसंद है और मैं चाहता हूं कि वो हमेशा अच्छा करें।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications