साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने एक बयान को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी फैमिली से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को लेकर उन्होंने झूठी खबर फैलाई थी और इसके लिए वो माफी मांगते हैं। डीविलियर्स के मुताबिक लोगों को चाहिए कि वो विराट की निजता का उल्लंघन ना करें और उन्हें वो प्राइवेसी दें।
दरअसल विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए नहीं खेलने का फैसला किया था। इसके बाद एबी डीविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर खुलासा करते हुए कहा था कि विराट कोहली पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।
इसके कुछ दिन बाद एबी डीविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस खबर को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि ये खबर झूठी है और उन्होंने गलत जानकारी दी थी। डीविलियर्स के मुताबिक उन्होंने विराट कोहली की फैमिली के बारे में गलत जानकारी देकर बहुत बड़ी गलती कर दी।
मैं विराट कोहली की फैमिली से माफी मांगता हूं - एबी डीविलियर्स
अब एक बार फिर एबी डीविलियर्स ने अपने उस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है और विराट कोहली की फैमिली से माफी मांगी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
मेरे दोस्त विराट कोहली अभी भी उपलब्ध नहीं हैं। मैं लोगों से यही अपील करता हूं कि वो विराट कोहली को वो प्राइवेसी प्रदान करें, जिसके वो हकदार हैं। परिवार सबसे पहले आता है। किसी को नहीं पता कि उनके जीवन में क्या चल रहा है। मैं सबसे यही अपील करता हूं कि वो इस चीज का सम्मान करें। मैंने अपने पिछले शो में गलती कर दी थी और विराट कोहली की फैमिली से मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।