AB de Villiers hints return to cricket: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के चाहने वालों की कमी नहीं है। इस खिलाड़ी को भारत में भी फैंस खूब पसंद करते हैं। डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर में खास पहचान बनाई और फैंस उन्हें मिस्टर 360 कहकर भी बुलाते हैं, क्योंकि यह बल्लेबाज अपने करियर के दिनों मैदान के हर कोने में शॉट खेलने में माहिर था। हालांकि, डिविलियर्स के क्रिकेट करियर का अंत दुर्भाग्यपूर्ण और जल्दी हो गया, जिससे उनके चाहने वालों को काफी निराशा हुई। लेकिन अब इस धाकड़ बल्लेबाज ने मैदान में वापसी के संकेत दिए हैं और कहा है कि भविष्य में उन्हें कुछ क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है।
एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वह अन्य जगह खेल रहे थे, जिसमें आईपीएल भी शामिल था। हालांकि, नवंबर 2021 में इस धाकड़ खिलाड़ी ने सभी तरह के प्रारूप से संन्यास ले लिया और इसके पीछे आंख में परेशानी को वजह बताया। गौरतलब हो कि डिविलियर्स की बाईं आंख में उनके बेटे ने गलती से लात मार दी थी और इसी वजह से उन्हें देखने में परेशानी हो गई थी। इसके बावजूद इस बल्लेबाज ने दो साल तक क्रिकेट खेला लेकिन फिर संन्यास का ऐलान कर दिया था।
फिर से मैदान में वापसी करेंगे एबी डिविलियर्स?
रनिंग बिटवीन द विकेट्स शो में एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर से क्रिकेट फील्ड में वापसी के संकेत दिए। हालांकि, उन्होंने पेशेवर क्रिकेट खेलने की बात नहीं कही है लेकिन वह अपने बच्चों के लिए कुछ क्रिकेट जरूर खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा:
"मैं अभी भी क्रिकेट खेल सकता हूं। यह कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन मेरे बच्चे मुझ पर दबाव बना रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं उनके साथ नेट्स पर जा सकता हूं और मेरा बेटा बोलिंग मशीन से गेंदबाजी करे। अगर मुझे अच्छा लगा तो फिर मैं शायद कुछ कैजुअल क्रिकेट खेलूं।"
हालांकि, डिविलियर्स ने पेशेवर क्रिकेट या फिर आईपीएल में खेलने की संभावना से इनकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा:
"आईपीएल या फिर साउथ अफ्रीका टूर नहीं। लेकिन मैं एक बार फिर से प्रयास करूंगा। देखता हूं कि यह आंख (बाईं वाली) अभी भी काम करती है या नहीं लेकिन दाईं आंख बिलकुल ठीक है। इसलिए मैं इसे अपने बच्चों के साथ कर रहा हूं और देखूंगा कि क्या मैं वहां जाकर फिर से क्रिकेट का आनंद ले सकता हूं, भले ही यह बहुत ही अनौपचारिक हो, और फिर हम देखेंगे कि हम इसके साथ कहां तक जा सकते हैं।"