AB de Villiers Hundred WCL 2025: इंग्लैंड में दिग्गजों का धमाल जारी है, क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन के आठवें मैच में इंग्लैंड चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टक्कर हुई, जिसमें प्रोटियाज ने 46 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 152/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 12.2 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 153 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो कप्तान एबी डिविलियर्स रहे, जिन्होंने एक बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली।इंग्लैंड चैंपियंस की तरफ से नहीं खेल पाया कोई बड़ी पारीटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड चैंपियंस की शुरुआत खराब रही। ओपनर रवि बोपारा कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। मोईन अली ने भी निराश किया और वह भी 11 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने। फिल मस्टर्ड और समित पटेल की जोड़ी ने स्कोर को 81 तक पहुंचाया लेकिन फिर समित 16 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। मस्टर्ड ने 33 गेंदों का सामना किया लेकिन वह तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन ही बना पाए। कप्तान इयोन मॉर्गन के बल्ले से 14 गेंदों में 20 रनों की पारी आई। हालांकि, इयान बेल सिर्फ 7 रन ही बना सके। टिम एम्ब्रोस 19 और लियाम प्लंकेट 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वेन पार्नेल और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट लिए।एबी डिविलियर्स ने अकेले दम पर ही दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीतलक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली। कप्तान एबी डिविलियर्स ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज दिखाया और पावरप्ले में ही 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद भी डिविलियर्स की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 41 गेंदों में शतक जड़ दिया। उनके और हाशिम अमला (29*) के बीच 153 रनों की अविजित साझेदारी हुई, जिससे दक्षिण अफ्रीका को आसान जीत मिल गई। डिविलियर्स ने 51 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और सात छक्के भी शामिल रहे। इस तरह डिविलियर्स ने सिर्फ 22 गेंदों में 102 रन बाउंड्री की मदद से ही बना दिए।