अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एबी डीविलियर्स के वापस आने की अटकलों के बीच एक नई खबर आई है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हे दक्षिण अफ़्रीकी टीम में वापस लाया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि डीविलियर्स से इस बारे में बातचीत चल रही है।
फाफ डू प्लेसी ने कहा कि टी20 क्रिकेट में डीविलियर्स को लोग खेलते हुए देखना पसंद करते हैं और टी20 विश्वकप के लिए उन्हें वापस लाने की बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि दो से तीन महीने से बात चल रही है। आगे उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम की अगली टी20 सीरीज तक वे संन्यास तोड़कर टीम में शामिल किये जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका की टीम में 6 नए खिलाड़ी शामिल
गौरतलब है कि एबी डीविलियर्स ने 2017 में संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ़्रीकी टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। उस समय खबरें आई थी कि डीविलियर्स ने खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इन बातों को ख़ारिज कर दिया था।
डीविलियर्स को वापस टीम में लाने के संकेत नए कोच मार्क बाउचर ने भी दिए थे। उन्होंने कहा कि वे इस खिलाड़ी को वापस टीम में लाने के लिए बातचीत कर सकते हैं। इस प्रतिक्रिया के बाद से एबी की वापसी की अटकलों ने जोर पकड़ा था।