इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू सीरीज के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस 17 सदस्यीय टीम में 6 नए खिलाड़ी हैं। इनमें से कोई भी अब तक टेस्ट नहीं खेला है। पहला टेस्ट 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ़्रीकी टीम में डेन पैटरसन, पीटर मलान, रैसी वन डर डसेन, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रितोरियस और रूडी सेकंड को शामिल किया गया है। ये सभी खिलाड़ी अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट नहीं खेले हैं और अनकैप्ड हैं। भारत के खिलाफ कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हुए केशव महाराज की टीम में वापसी हुई है। लुंगी एनगिडी हेमस्ट्रिंग चोट के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में शामिल किया गया
कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ़्रीकी टीम को मार्क बाउचर के रूप में मुख्य कोच मिला था। इसके बाद टीम में नए खिलाड़ियों को चुनने में उनकी भूमिका हो सकती है। बाउचर के आने के बाद बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे।
दक्षिण अफ़्रीकी टीम
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), टेम्बा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, पीटर मलान एडेन मार्करम, जुबैर हमजा, एनरिक नोकिया, डेन पैटरसन, एंडिल फेहलुकवायो, वर्नन फिलैंडर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रूडी सेकंड, रैसी वन डर डसेन।